इंदौर में गुरुवार को 121 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले, जबकि एक दिन पहले ही बुधवार को 97 पॉजिटिव आए थे। गुरूवार को एक महिला की मौत भी हुई है। दो दिन पहले 27 वर्षीय एक महिला की सरकारी एमआरटीबी अस्पताल में मौत हुई थी। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, कुल 940 सैंपल टेस्ट किए गए थे। इनमें से 808 नेगेटिव तथा 121 पॉजिटिव पाए गए। इस तरह अब संक्रमण दर 12.87% प्रतिशत हो गई है। फिलहाल इंदौर में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 712 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने अपील की है कि जिन लोगों ने बूस्टर डोज नहीं लगाया है, वे जरूर लगवाएं।