बॉलीवुड के खिलाड़ी व एक्टर अक्षय कुमार अपनी नई फिल्म रक्षाबंधन के प्रमोशन के लिए शुक्रवार सुबह 11 बजे इंदौर पहुंचे। यहां उनके साथ फिल्म के अन्य कलाकार और निर्देशक आनंद एल राय सहित फिल्म की पूरी कास्ट भी साथ आई थी। अक्षय कुमार दोपहर में 56 दुकान पर पहुंचे। वहां व्यापारियों ने उन्हें 56 की मिठाई और नमकीन भी दिए। जो वे अपने साथ ले गए। एक्टर अक्षय कुमार ने इंदौर के खाने के कल्चर की जमकर तारीफ की। इंदौर से जाने के बाद अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट की है। जिसमें उन्होंने लिखा- ‘इंदौर, खाने के सुझावों के लिए आपका धन्यवाद, एक बात तय है कि इंदौर के लोगों को अपने खाने से बहुत प्यार है। थोड़ा अपनी बहनों के लिए ले जा रहा हूं’। अक्षय ने इस पोस्ट में अपना एक फोटो भी शेयर किया है। उनके हाथ में दो थैले नजर आ रहे है। एक में नमकीन है, जबकि दूसरे में मिठाई।
Piyush Jain