भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण में एक बार फिर से बढ़े है। बीते 24 घंटे के दौरान 17,135 नए केस आए हैं। मंगलवार की तुलना में आज करीब साढ़े तीन हज़ार ज्यादा नए मरीज़ मिले हैं। वहीं एक्टिव केस की संख्या 1,37,057 पर पहुंच गई है। स्वास्थ विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली और महाराष्ट्र में एक बार फिर से नए मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। मंगलवार को दिल्ली कोरोना वायरस के 1,506 नए मरीज़ों की पुष्टि हुई। वहीं तीन संक्रमितों की मौत हो गई और संक्रमण दर 10 फीसदी से ज्यादा हो गया है। वहीं महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना के 1,886 नए मामले मिले, जबकि 5 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अभी तक कुल 80,50,171 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने और संक्रमण से 1,48,110 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है।
Asmita Jain