कोरोना वायरस के संक्रमण में एक बार फिर से इज़ाफा हुआ है। भारत में बीते 24 घंटे में 16906 नए मरीज़ मिले हैं। जबकि इस दौरान 45 लोगों की मौत हो गई। बता दें कि, एक दिन पहले ही करीब 3 हज़ार नए मरीज़ मिले हैं। देशभर में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 1 लाख 32 हज़ार के पार पहुंच गई है। रिपोर्ट के अनुसार, डेली पॉजिटिविटी रेट 3.68% हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान 15,447 मरीज़ कोरोना से ठीक हुए हैं।