बीती शाम सोमवार को इंदौर के ब्रिलियंट कंवेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) के तहत इंदौर में 119 किमी लंबी पांच सड़क परियोजनाओं और एक वे साइड अमेनिटी केंद्र का केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने रिमोट का बटन दबाकर शुभारंभ किया। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कार्यक्रम में इंदौर को 2300 करोड़ रुपये की पांच सड़क परियोजनाओं की सौगात दी। उन्होंने सेतुबंध योजना के तहत इंदौर में पांच नए ओवरब्रिज बनाने की घोषणा भी की। इंदौर के पश्चिमी रिंग रोड को बनाने और पूर्वी क्षेत्र के बायपास को पूरी तरह एलिवेटेड बनाने पर सहमति दी। प्रदेश के अधिकांश शहरों के लिए ओवरब्रिज की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 से पहले मैं मध्य प्रदेश में चार लाख करोड़ रुपये के विकास कार्य पूरे कर दूंगा।