राजस्थान में मानसून की लगातार हो रही भारी बारिश से पूरे प्रदेश में तबाही मच गई है। लगातार बारिश होने से जोधपुर और कोटा समेत कई शहरों में बाढ़ जैसे हालात पैदा होने लग गये हैं। शहर की सड़कों पर तेज झरने की तरह पानी बह रहा है। इन झरनों में चार पहिया, दुपहिया वाहन बहते जा रहे हैं। रेलवे के कई अंडर पास में पानी भर जाने से वहां वाहन फंस गये हैं।
राजस्थान के कई हिस्सों में जबरदस्त बारिश हुई
जोधपुर में 2 घंटे की बारिश में दरिया बनी सड़क,
जोधपुर में बेहिसाब बरसात ने लोगों को बेहाल कर दिया है,
मिनटों में बह गईं कारें, सड़कों पर सैलाब आ गया है,
कई लोगों के घरों और दुकानों में भरा पानी#Rajasthan #WeatherUpdate #jodhpur pic.twitter.com/prEw1xD5Aq— Knn News (@_knnNews) July 26, 2022
बारिश का पानी लोगों के घरों में घुसकर तबाही मचा रहा है। कई जगहों पर पेड़ गिर गए और यातायात ठप हो गया। जोधपुर में तो भारी बारिश को देखते हुये मंगलवार को सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।