इंदौर में सुबह की सैर करने निकली 90 वर्षीय वृद्धा से बाइक सवार दो बदमाशों ने चेन लूट ली। पहले झटके में चेन नहीं टूटने पर बदमाश ने धक्का देकर गिराया और चेन तोड़ ली। वृद्धा को घसीटते हुए भी ले गए। इससे वृद्धा का बायां हाथ टूट गया। डाक्टर ने आपरेशन कर राड डालने की सलाह दी है।वारदात राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र स्थित धनवंतरी नगर में सुबह करीब 8.30 बजे की है। 90 वर्षीय सुमति बक्शी टहलने के लिए निकली थीं। लौटने में वह पूजा के फूल तोड़ने रुक गईं। घर से करीब 15 फीट दूर पहुंची ही थीं कि बाइक पर दो बदमाश आ धमके। पीछे बैठे बदमाश ने वृद्धा की चेन पकड़ ली और झटका देकर तोड़ने का प्रयास किया। बेटे राजेश के मुताबिक चेन में हुक नहीं था इसलिए एक बार में नहीं टूटी। बदमाश ने बाइक पर बैठे-बैठे ही वृद्धा को धक्का देकर गिरा दिया। वह बाईं तरफ गिर गईं और बदमाश ने घसीट कर चेन तोड़ ली। चेन की कीमत करीब सवा लाख रुपये बताई गई है।
बाइक फिसली और रहवासियों ने दबोचा – वृद्धा के शोर मचाने पर टहलने निकले कुछ लोगों ने बदमाशों का पीछा किया। भागने में बाइक असंतुलित होकर फिसल गई। पीछे बैठा बदमाश तो फरार हो गया लेकिन बाइक चला रहे बदमाश को लोगों ने पकड़ लिया। उसकी जमकर पिटाई की और रस्सी से बांध लिया। आरोपित का नाम सुनील पुत्र गौरीलाल वर्मा निवासी पीलूखेड़ी राजगढ़ है। जबकि फरार आरोपित का नाम रामराज निवासी पलासी जिला सीहोर बताया है। सुनील ने दो दिन पूर्व भी सिलिकान सिटी में एक महिला से मंगलसूत्र लूटने का प्रयास किया था। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है। संभावना है कि आरोपित से इंदौर में चेन और मंगलसूत्र की अन्य लूट का राजफाश भी हो सकता है।….naidunia