इंदौर के कनाड़िया रोड पर बुधवार सुबह DPS स्कूल की बस डिवाइडर पर चढ़ गई। राहत की बात यह है कि हादसे के वक्त बस में बच्चे नहीं बैठे थे। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। वहीं घटना के बाद मौके से ड्राइवर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर कनाड़िया पुलिस पहुंची। पुलिस ने क्रेन बुलाकर बस को डिवाइडर से हटवाया और रास्ता साफ किया।वहीं प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस चालक ने अचानक ब्रेक लगाया और वह डिवाइडर पर चढ़ गई। इस दौरान डिवाइडर पर लगे बिजली का पोल भी क्षतिग्रस्त हो गया।