इंदौर में थानेदार के बेटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक यहां एक हास्टल में रहकर MPPSC की तैयारी कर रहा था। प्रारंभिक जांच में प्रेम प्रसंग में आत्महत्या करने की बात सामने आई है। भंवरकुआं थाना पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। छात्र के पिता ग्वालियर में एसआई के पद पर तैनात हैं।
जांच में पता लगा कि मृतक युवक से बात करने वाली युवती जबलपुर की है। युवती ने बताया कि दोनों की दोस्ती एक साल पहले हुई थी और दोनों रोजाना फोन पर बात करते थे। सोमवार देर रात छात्र ने जबलपुर में रहने वाली गर्लफ्रेंड से बात की। इस दौरान उनके कहासुनी हो गई। गर्लफ्रेंड को सुसाइड करने की धमकी दी और फोन रख दिया। सुबह गर्लफ्रेंड ने हॉस्टल संचालक को पूरी बात बताई। छात्र के कमरे में जाकर देखा तो उसका शव फंदे पर लटका मिला। युवती ने बताया के उसने धमकी के बाद छात्र से कहा था, धमकी मत दिया करो।