महाराष्ट्र से बड़ी खबर सामने आ रही है। मुंबई पुलिस ने पालघर जिले में मादक पदार्थ मेफेड्रोन की बड़ी खेप पकड़ी है। इसका मूल्य 1400 करोड़ रुपये बताया गया है। इस कार्रवाई के तहत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मुंबई पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि जब्त नशीली दवा का वजन 700 किलोग्राम से ज्यादा है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर अन्य राज उगलवा रही है।