मध्य प्रदेश में आज 44 जिलों के 133 नगरीय निकाय जिनमें 11 नगर निगम, 36 नगर पालिका और 86 नगर परिषद में मतगणना जारी है। मतगणना के अनुसार, कई स्थानों पर बीजेपी आगे है और कई स्थानों पर बीजेपी जीत चुकी है। जिसे लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर सभी विजयी प्रतियाशियों को जीत की बधाई दी है।
सीएम शिवराज सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि “बुरहानपुर नगर निगम में बीजेपी को विजय का आशीर्वाद देकर भाई-बहनों ने जो विश्वास जताया है, उसके लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। हम आपका यह विश्वास खण्डित नहीं होने देंगे।महापौर प्रत्याशी बहन श्रीमती माधुरी पटेल जी व साथी कार्यकर्ताओं को इस शानदार जीत के लिए बधाई!” इसी के साथ उन्होंने अपने ट्वीटर पर हैशटेग #हर_नगर_भाजपा भी लगाया है।