मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर बड़ा हमला बोला है। कमलनाथ ने कहा है कि शिवराज सिंह चौहान की सरकार मध्यप्रदेश में बार-बार खजाना खोलने की बात तो करती है, लेकिन वो यह नहीं बताती की प्रदेश में जनता के लिए जो खजाना सरकार ने खोला है, वो दरअसल कर्जा लेकर खोला है। दरअसल कमलनाथ कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करने रतलाम पहुंचे थे। यहीं पर उन्होंने बीजेपी और सीएम शिवराज पर निशाना साधा। पूर्व सीएम कमनलाथ ने कहा कि बीजेपी की सरकार प्रदेश के प्राकृतिक संसाधनों का लाभ नहीं ले पाई। इसके बाद बीजेपी सरकार ने मंत्रालय तक भ्रष्टाचार की व्यवस्था बना दी।