कर्नाटक में एंबुलेंस एक्सीडेंट का दर्दनाक वीडियो सामने आया है। जहां होन्नावर में एक तेज रफ्तार एंबुलेंस टोल नाके के पास आकर बेकाबू हो जा रहा है। इस घटना में 4 लोगों की मौत हो गई। वीडियो देखने से लग रहा है कि तेज रफ्तार एंबुलेंस का ड्राइवर गाड़ी पर अपना बैलेंस खो चुका है।
वीडियो में साफ दिख रहा है कि दूर से आ रहे एंबुलेंस के हादसे का अंदेशा टोल नाके पर ड्यूटी कर रहे एक शख्स को हो गया था। वो रास्ते में मौजूद छोटे सामानों को हटा रहा है। लेकिन एंबुलेंस की रफ्तार बेकाबू हो चुकी थी और मानों ड्राइवर का उसपर नियंत्रण ही नहीं रहा। माना जा रहा है कि बारिश की वजह से गीली सड़क पर एंबुलेंस चालक ने ब्रेक लगाने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहा और गाड़ी हादसे का शिकार हो गई, इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बारिश की वजह से सड़क भीगी हुई थी। हादसे में एंबुलेंस में सवार मरीज भी बाहर जा गिरे साथ ही टोल कर्मी भी उसकी चपेट में आ गए।