महाराष्ट्र के नागपुर में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक कारोबारी ने कार के अंदर अपने और परिवार के ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली। इस घटना में कारोबारी की जलकर मौत हो गई जबकि पत्नी और बेटे किसी तरह खुद को बचाने में कामयाब रहे। मिली जानकारी अनुसार, 58 साल के कारोबारी रामराज भट्ट का कोरोना महामारी की वजह से नट-बोल्ट बनाने का व्यापार मंदा चल रहा था, लॉकडाउन होने के कारण अन्य कंपनियों में माल सप्लाई नहीं कर पा रहा था। जिसके चलते काफी नुकसान झेलना पड़ा। घाटे से परेशान होकर उन्होंने ये खौफनाक कदम उठाया। जांच में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि रामराज के घर से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर कहा है कि वित्तीय संकट की वजह से अपनी जिंदगी खत्म कर रहे हैं।