मुरली विजय ने तमिलनाडु प्रीमियर लीग में धमाल मचा दिया है. मुरली ने TNPL के 19वें मैच में अपनी बल्लेबाजी का जलवा फिर से बिखेरा और 66 गेंद पर 121 रन की तूफानी पारी खेली. अपनी पारी में मुरली ने 12 छक्के लगाए और साथ ही 7 चौके लगाकर फैन्स का दिल जीत लिया. मुरली की पारी एक बार फिर फैन्स को उनके पुराने दिनों की याद दिला दी. नेल्लई रॉयल किंग्स के खिलाफ विजय ने यह तूफानी पारी खेली है. मैच में नेल्लई रॉयल किंग्स ने पहले बल्लेबाजी की और 2 विकेट पर 236 रन बना जिसके बाद रबी वॉरियर्स टीम की ओर से खेलते हुए मुरली ने धमाकेदार पारी खेली, हालांकि उनकी यह पारी टीम को जीत नहीं दिला पाई लेकिन तमिलनाडु प्रीमियर लीग को देखने वाले फैन्स की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.इस मैच में रबी वॉरियर्स को 66 रन से मैच में हार का सामना करना पड़ा लेकिन मुरली विजय की पारी सुर्खियां बटोरने में सफल रही. बता दें कि नेल्लई रॉयल किंग्स की ओर से संजय यादव ने 55 गेंद पर 103 रन बनाए थे जिसमें उन्होंने पारी में 9 छक्के और 6 चौके लगाए थे. इसके अलावा बाबा अपराजित ने भी तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 55 गेंद पर 103 रन बनाए. दोनों की पारी के दम पर टीम नेल्लई रॉयल ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 236 रन बनाए थे.
दूसरी ओर मुरली विजय की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 170 रन ही बना सकी. मैच में सिर्फ विजय ही ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने 66 गेंद पर 121 रन ठोके और रबी वॉरियर्स टीम को मैच में बनाए रखा था. उनके आउट होते ही मैच विरोधी टीम ने अपनी ओर कर दिया.
मुरली विजय का दिखा रौद्र रूप, 12 छक्के और 7 चौके,
मुरली विजय ने अपनी पारी के दौरान 57 गेंद पर शतक पूरा किया था. और फिर अपनी पारी में वो 121 रन पर पहुंचे.
केवल बाउंड्री से बनाए 100 रन
मुरली विजय ने अपनी पारी में 12 छक्के और 7 चौके लगाए. यानि 19 गेंद पर उनके बल्ले से चौके-छक्के की बरसात हुई, यानि उन्होंने अपनी पारी में 100 रन सिर्फ चौके और छक्के से 19 गेंद में बना दिए. मुरली विजय के इस रौद्र रूप ने यकीनन सोशल मीडिया पर सूनामी ला दिया. बता दें कि 2 साल से मुरली विजय प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से दूर थे. लेकिन इस बार तमिलनाडु प्रीमियर लीग में उन्होंने वापसी की और अपनी बल्लेबाजी से जलवा बिखेरने में सफल रहे….ndtv