अकसर आपने पत्नी प्रताड़ना की खबरें सुनी और देखी होंगी लेकिन इस बार एक पति अपनी पत्नी की पिटाई का शिकार हो गया। यह मामला राजस्थान के बीकानेर का है जहां एक गुस्साई बीवी ने क्रिकेट के बैट से पति की जमकर धुनाई की। इस घटना का हैरान कर देने वाला वीडियो भी सामने आया है।दरअसल, राजस्थान के बीकानेर में खाना खाए बगैर पति का सो जाना पत्नी को इतना नागवार गुजरा कि वह गुस्से से तिलमिला गई और उसने पति की क्रिकेट खेलने के बैट से धुनाई कर डाली। पिटाई इतनी जबरदस्त की कि पति के सिर पर एक दर्जन से ज्यादा टांके लगे। इतना ही नहीं आस पड़ोस के लोग जब पति को छुड़ाने के लिए आए तब भी पत्नी शांत नहीं बैठी और पिटाई बेसुध हुए पति पर फिर से हमला कर दिया।
सावधान! 😁
बिना खाना खाए सो गया था पति तो पत्नी ने बैट से कर दी धुनाई…वीडियो राजस्थान के बीकानेर का है…. पति को 15 टांके आए हैं. pic.twitter.com/RTP9T3Nq10
— Kumar Abhishek (TV9 Bharatvarsh) (@active_abhi) July 14, 2022
पीड़ित पति के परिजनों का आरोप है कि महिला के खिलाफ पति अमीन की शिकायत पर कार्रवाई करने के बजाए पुलिस पत्नी की तरफ से पति और उसके पडोसियों के खिलाफ दर्ज करवाए छेड़खानी के मामले में गिरफ्तार करने के लिए धमका रही है।
वहीं, पीड़ित पति के परिजनों का कहना है कि वो सो रहा था, तभी पीछे से उस पर हमला किया गया, कम से कम 15 टांके आए हैं, इसका एक वीडियो प्रूफ भी है जिसके बाद भी पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया। पीड़ित पति के परिजनों का आरोप है कि पुलिस वालों ने कुछ नहीं किया उलटा हमारे ऊपर व्यास कॉलोनी थाने में केस हुआ है, चार भाइयों का नाम आया है, चार पड़ोसी का नाम आया है, ये सिर फूटा हुआ ये वीडियो बना हुआ झूठ नहीं है। उन्होंने सवाल किया कि क्या हमारे समाज में एक लेडीज को इजाजत है मर्डर करने की? हालांकि अभी मामला पुलिस जांच में है।…punjabkesari