महाराष्ट्र के पुणे जिले के इंदापुर तालुका के कदबनवाड़ी गांव में आज सुबह एक प्रशिक्षु विमान एक खेत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस विमान का उड़ा रही 22 वर्षीय ट्रेनी महिला पायलट घायल हो गई। उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। दुर्घटनाग्रस्त प्रशिक्षण विमान वन सीटर था। निजी विमानन स्कूल रेडबर्ड एविएशन के इस एयरक्राफ्ट ने पुणे के बारामती हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी। 22 वर्षीय ट्रेनी महिला पायलट भावना राठौड़ को मामूली चोटें आई हैं और उन्हें इलाज के लिए शेलगांव के नवजीवन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि, विमान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।