उत्तर प्रदेश के रायबरेली में मंगलवार की देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में पूरा परिवार खत्म हो गया। खबर रायबरेली-प्रयागराज NH-30 के भदोखर थाना क्षेत्र के मुंशीगंज से है। जहां चलती कार पर राख से लदे डंपर के पलटने से अंदर बैठे दो बच्चे सेमेत पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 बच्चे किसी तरह बच गए। बताया जा रहा है कि फ्लाई ऐश से लदा डंपर ओवरलोड था, जिसकी वजह से अनियंत्रित होकर इको स्पोर्ट कार पर पलट गया।
जानकारी अनुसार, मंगलवार देर रात दो परिवार के लोग ढाबे से डिनर करके वापस रायबरेली की तरफ लौट रहे थे, इसी दौरान ओवरटेक करते हुए एक डंपर अनियंत्रित होकर कार के ऊपर पलट गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को तुरंत सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस की मदद से कार में फंसे लोगों को निकाला गया। घायलों को अस्पताल लाया गया, जिसमें से पांच लोगों को मृत घोषित किया गया। पुलिस के अनुसार, हादसे में रेयांश (6 साल), राकेश अग्रवाल (45), सोनम अग्रवाल (35), रईसा (9) और रुचिका अग्रवाल (35) मृत अवस्था में जिला अस्पताल लाये गए। साथ ही एक बच्चा अदित्य भी घायल हुआ था, उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया।